रायपुर। पुलिस अधीक्षक ने शहर में अवैध नशे के सामनर्थ बिक्री करने वालो के ऊपर कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है जिसके तहत आज पुलिस को मुखबिरी के जरिए सुचना मिली की थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के अंतर्गत दो व्यक्ति त्रिमूर्ति चौक कुकुरबेड़ा के पास में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल रखकर ब्रिकी कर रहे है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पेट्रोलिग पार्टी एवं सायबर टीम को रवाना किया गया जो घटना स्थल पहुँचकर मुखबीर के बताये अनुसार दोनों व्यक्ति को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कब्जे से पीले रंग के कैरी बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल SPASMO-PROXYVON PLUS ट्रामाडॉल कुल 480 नग किमती 4648 रूप्ये एवं ब्रिकी रकम 1500 रूपये को जप्त कर थाना लाया आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर रायपुर में अप.क्र 323/23 धारा 22 (सी) N.D.P.S. ACT कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।