नक्सलियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम , डामर प्लांट के साथ 16 गाड़ियों को किया आग के हवाले…

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्शल प्रभवित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहाँ रविवार रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया. जिसमें प्लांट के साथ-साथ 14 वाहन भी जलकर राख हो गए. इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। यह मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भांसी डामर प्लांट में देर रात पचास से अधिक नक्सली पहुंचे और आगजनी की। इस दौरान नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया। वहीं आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर भाग निकले।
निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को करोड़ों का नुकसान
नक्सलियों के इस कारनामे से एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को बड़ा नुकशान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह सभी 14 वाहन निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे, जिससे इस कंपनी के मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है. वहीं नक्सलियों के आगजनी की इस वारदात में सभी वाहने पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।
इस घटना के बाद एक बार फिर दंतेवाड़ा में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here