रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज सुबह से ही कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. बता दे कि मौसम का पारा ढुलका हुआ है. जिसके चलते सभी जिलों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. साथ ही ठंडी -ठंडी हवाओं ने घर से निकला मुश्किल कर दिया है.
मौसम विभाग ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में ठंड का मौसम ने आगमन ले लिया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक ज्यादा ठंड बढ़ गई है.साथ ही ठंडी -ठंडी हवाओं ने घर से निकला मुश्किल कर दिया है। जिसे बड़े- बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी कड़ी में गर्म कपडे पहने और घरों में आग जलाकर तापने की सलाह दी है.