Bijli Bill : बकाया राशि वसूलने लिए बिजली विभाग ने 2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को जारी किया नोटिस
Bijli Bill : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अब तक 54 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। अब इस बिल नियामक आयोग ने मार्च तक को रिकवरी करने का आदेश दिया हैं। बता दें कि विभाग ने 20 हजार से अधिक के बिजली बिल बकाया वाले तकरीबन 2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है। पंद्रह दिनों के भीतर बिल जमा नहीं करने पर लाइन काटने की चेतावनी भी दी गई है।
दरअसल रायपुर बिलासपुर दुर्ग व रायगढ़ शहर में मार्च के बाद प्रीपेड मीटर सिस्टम शुरु करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संबंधित ठेका कंपनी अप्रैल महीने के बाद शहरी क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने वाली है। इसके पहले सीएसपीडीसीएल को उपभोक्ताओं का पिछला बैलेंस क्लियर करना है।
रायगढ़ जिले की बात करें तो जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर तकरीबन 54 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। नियामक आयोग ने इस राशि को हर हाल में मार्च तक वसूलने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विभाग ने बकायादारों को नोटिस जारी करना शुरु कर दिया है।