पाटन। छत्तीसगढ़ में इस बार सभी जिलों में धान की पैदावार अधिक मात्रा में हुई है. ऐसे ही सीएम भूपेश बघेल के यहां धान की पैदावार भी अच्छी हुई है. सीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
जिसमें उन्होंने कहा, धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
सीएम भूपेश बघेल ने “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे थे। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन. आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।
धानवान छत्तीसगढ़!
आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है।
महतारी की कृपा सब पर बनी रहे। pic.twitter.com/YPmzXkn3dX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2023