राजस्थान। सोशल मीडिया में एक चौका देने वाली वीडियो वॉयरल हो रहा है. जहा एक महिला सांप को खुद का लाडला बेटा बता रही है. बता दे कि कोटा जिले के सांगोद इलाके में एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला के घर में सांप घुस गया.
आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो वे सांप को मारने के लिए दौड़े. लेकिन बुजुर्ग महिला ने लोगों से यह कहते हुए सांप को मारने से मना कर दिया कि यह (सांप) उसका बेटा है.
वह बड़े दिनों बाद घर लौटा है. महिला के इस रूप को देखकर लोग हैरान रह गए. बाद में महिला ने सांप को अपने गले में डाल लिया और उसे प्यार दुलार किया. सांप ने भी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
#WATCH | राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद कस्बे में एक वृद्ध महिला सांप को कंधे पर लेकर इसलिए घूमती रही क्योंकि उसका मानना है कि वह उसके बेटे का पुनर्जन्म है। हैरानी की बात यह कि सांप चुपचाप महिला के कंधे पर बैठा रहा। pic.twitter.com/tR336AQ0Vx
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 17, 2023