रायपुर। भाभी और देवर का रिश्ता को पवित्र रिस्ता माना जाता है. पर पवित्र रिस्ता शर्मसार हो गया है. देवर ने भाभी को अपना हवस का शिकार बनाया है. साथ ही जान से मरने की धमकी दी है.यह मामला अभनपुर थाने क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि देवर और भाभी का रिश्ता को शर्मसार कर दी है. घर में अकेला देख देवर ने भाभी को हवास का शिकार बनाया है. फिर इस वारदात के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी है. भाभी दिन भर रोते ही बैठी थी.
देवर की धमकी से मन में डर समा गया था.जैसे- तैसे हिमत लगाकर इस वारदात की जानकारी अपने घर वालो को बताई और तुरंत थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। आरोपी देवर का नाम भूपेन्द्र साहू बताया जा रहा है। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.