राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील…

Rajasthan Election Voting : राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। आज राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग होने जा रही है जहां 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटिंग करवाने के लिए पौने तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं।
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत की वजह से वोटिंग नहीं हो रही है। राजस्थान में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में ही माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, बीजेपी जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं।
जयपुर में मतदाताओं की कतार
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। जयपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार देखी गई है।
PM मोदी ने की वोट डालने की अपील
कहा, ”राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here