बलरामपुर। हाथियों का आतंक थामे का नाम नहीं ले रहा है. बता दे कि हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है. इलाके में घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा कि शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम लडुवा में हाथियों ने नाक में दम मचा रखा है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण वासी दहशत के मौहोल में है. लेकिन रोजाना डर- डर कर खेत जा रहे है. पर हाथियों के दल से बिछड़े एक हाथी ने खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को दौड़ा- दौड़ा कर कुचलकर मार डाला है. जिसे इलाके में और भी ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर वन अमला मौजूद है.