कुत्तों का आतंक : डॉक्टर को आवारा कुत्ते ने काटा, जख्म गहरा, अस्पताल में उपचार जारी…

रायपुर। राजधानी के मेडिकल कालेज में पदस्थ एक डाक्टर को कुत्तों ने चार-पांच जगह काटा। पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा अरविंद नेरल किसी काम के लिए शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कटोरा तालाब गए थे।
स्वप्निल नर्सिंग होम्स के सामने अपनी कार से उतरकर लजा ही रहे थे कि चार-पांच कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। और कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया। डा अरविंद नेरल को आसपास खड़े लोगों ने बचाया। डा नेरल के पैरों पर कुत्तों ने चार जगह खतरनाक तरीके से दांत गड़ाया है। इससे खून भी बह निकला। आंबेडकर अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया है।
गौरतलब है कि शहर की सड़कों से लेकर कालोनी, मोहल्लों और सोसायटियों ने खूंखारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हैरानी कि बात है कि लोगों द्वारा सूचना देने के बावजूद निगम का अमला चुप्पी साधे हुए है। विगत चार दिनों पहले गुढ़ियारी क्षेत्र के गुलमोहर सोसायटी में ढाई साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here