रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों द्वारा PM आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला आकाशवाणी पारा के उत्कल नगर की है ।
जहां रहने वाली पूर्णिमा जगत से पीएम आवास योजना के तहत अमलीडीह में मकान दिलाने के नाम पर ललित कुमार, चूड़ामणि कुम्हार और स्वरूपराज मानिकपुरी ने 1 लाख 5 हजार रुपए ले लिए। वही सालो बाद भी मकान और पैसा दोनों नही मिलने से परेशान प्रार्थिया ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जूट गई है।