Fraud Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला शंकर नगर क्षेत्र का है, जहां रहने वाली महिला को एक अज्ञात फोन धारक ने फोन कर सोशल मीडिया पर दो अलग – अलग वेब साइटों में रिव्यू करने पर प्रति रिव्यू करने पर 150 रुपये घर बैठे मिलने का झांसा दिया।
साथ ही फोन – पे के माध्यम से अपने बताये हुए खाते में प्रार्थिया से 6 बार में कुल 14 लाख 45 हजार रुपये मांगकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।