रायपुर। भूपेश बघेल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप ला हैं। जिसके लिए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ़ शिकायत की। साथ ही निर्वाचन आयोग से भूपेश बघेल के दावेदारी को ख़ारिज करने की मांग की हैं।
भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि उनकी शिकायतों के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भाजपा ने अभी तक 300 से अधिक शिकायतें निर्वाचन आयोग में की है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इसी कड़ी में भाजपा सांसद और पाटन विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में भूपेश बघेल द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की। वही कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपने हार से बौखला गई है, इसलिए चुनाव परिणाम आने से पहले अपने केंद्रीय नेतृत्व से बचने के लिए तरह – तरह के बहाने ढूंढ रही है।