Bollywood News : अभी- अभी हिंदी फिल्म जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। नागिन और नौकर बीवी का जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली (Raj Kumar Kohli passed away ) का मुंबई में निधन हो गया। अरमान कोहली के पिता और अपने जमाने के मशहूर निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली ने 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र के साथ किए हैं काम
Raj Kumar Kohli
साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर और 1973 में निर्देशक के तौर पर एक से एक सफल फिल्में देने वाले दिग्गज निर्देशक राजकुमार कोहली ने धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र, हेमा मालिनी, सनी देओल, अक्षय कुमार और राज बब्बर सहित कई एक्टर्स के साथ काम किया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।
हार्ट अटैक से हुआ राजकुमार कोहली का निधन
Dilip Kumar with Rajkumar Kohli,
न्यूज पोर्टल डीएनए में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार कोहली को शुक्रवार की सुबह 8 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज निर्देशन-निर्माता का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। आपको बता दें कि राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ था।
1973 में बतौर डायरेक्टर किया था करियर शुरू
राजकुमार कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर की थी। साल 1963 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘पिंड दी कुड़ी’ और सपनी को प्रोड्यूस किया। इसके बाद उन्होंने गोरा और काला, डंका, दुल्ला भट्टी, मैं जट्टी पंजाब दी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। हालांकि, बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपनी एक बड़ी और अलग पहचान बनाई। साल 1973 में ‘कहानी हम सबकी’ से निर्देशक की कमान संभालने वाले राजकुमार कोहली ने अपने करियर में नागिन, मुकाबला,जानी दुश्मन, बदले की आग, इंसानियत का दुश्मन, जानी दुश्मन एक: अनोखी कहानी जैसी का सुपरहिट फिल्में दी।