रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बगैर मान्यता के स्कूल संचालित किया जा रहा था। जिस पर अब स्कूली शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी ने श्री चैतन्य टेक्नो इंलिश मीडियम स्कूल के दो ब्रांचों में छापामार कार्रवाई करते हुए एक – एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही आवेदन कर विभाग से मान्यता लेने की कड़ी हिदायत दी है।
चैतन्य टेक्नो इंग्लिश स्कूल के दोनों ब्रांचो पर लगाया जुर्माना
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने राजधानी रायपुर के अमलीडीह और सरोना स्थित श्री चैतन्य टेक्नों इंग्लिश मीडियम स्कूल में छापेमार कार्रवाई की। स्कूल के दोनों ही ब्रांच के संचालकों ने स्कूली शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं लिया था। ऐसे में अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्कूल के दोनों ब्रांचों पर एक – एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
वही स्कूल के छात्रों के भविष्य को देखते हुए मान्यता लेने के लिए विभाग को जल्द से जल्द आवेदन करने की सख्त हिदायत दी है। गौरतलब है कि जिले में कुल 824 प्रायवेट स्कूलों को विभाग की ओर से मान्यता दिया गया है, इसके बावजूद कई जगहों पर बगैर मान्यता के स्कूल संचालित कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने इस कार्रवाई को लगातार जारी रखने की बात कही है।