Accident : हरियाणा के सिरसा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहां रूपावास गांव के पास नोहर चोपटा रोड पर देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 35 से ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार घायलों को पहले नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया। वहां डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर होते देख उन्हें सिरसा के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर ट्रॉली में 40 लोग सवार थे।हादसे की वजह ट्रैक्टर ट्रॉली के हुक की पिन निकलना कहा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चोपटा थाना पुलिस मौके पहुंची। इसके बाद सिरसा से एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
सभी श्रद्धालु पंजाब के पातड़ा मंडी से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था की घायलों की चीख पुकार सुनकर गांव रूपावास के लोग सकते में आ गए।