छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली वारदात : IED के चपेट में आए तीन मजदुर, 2 की मौत और एक की हालत गंभीर

IED
IED
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आज यानि शुक्रवार को एक Iron ore खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर तौर पर घायल है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई जब तीन मजदूर छोटे डोंगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पहाड़ी पर आमदई घाटी Iron Ore खदान में काम के लिए जा रहे थे।

काम पर जा रहे थे मजदुर

आधिकारिक बयानों के मुताबिक जयासवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेएनआईएल) को आमदई घाटी में Iron Ore खदान आवंटित की गई थी। जिसको लेकर नक्सली लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि काम पर जाते वक्त मजदूर मौके पर प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे यह विस्फोट हुआ।

आरोपी को ढूढ़ने के लिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने मृतकों का नाम रितेश गागड़ा (21) और श्रवण गागड़ा (24) बताए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर उमेश राणा का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में जारी है। इलाके में पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया है। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here