Crime News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया हैं। जहां ठगों ने एक नोट से तीन नोट बनाने का झांसा देकर गैरेज संचालक से 1 लाख 48 हजार रुपए ठग लिए। मामले में गैरेज संचालक की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित जयदीप सिंह का महाराणा प्रताप चौक पर ऑटो बेस्ट गैरेज है। यहां 21 नवंबर को पथरिया गोइंदा वार्ड नंबर 2 निवासी दीपेश कुमार नवरंग आया। उसने कहा कि वह पूजा पाठ कर एक नोट से तीन नोट बना सकता है, मौके पर उसने दो नोट बने हुए दिखाए।
