Crime News : पैसे के लालच में ठगी का शिकार हुआ गैरेज संचालक, नोट डबल करने का झांसा देकर ठग लिए लाखों रुपए

Crime News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया हैं। जहां ठगों ने एक नोट से तीन नोट बनाने का झांसा देकर गैरेज संचालक से 1 लाख 48 हजार रुपए ठग लिए। मामले में गैरेज संचालक की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित जयदीप सिंह का महाराणा प्रताप चौक पर ऑटो बेस्ट गैरेज है। यहां 21 नवंबर को पथरिया गोइंदा वार्ड नंबर 2 निवासी दीपेश कुमार नवरंग आया। उसने कहा कि वह पूजा पाठ कर एक नोट से तीन नोट बना सकता है, मौके पर उसने दो नोट बने हुए दिखाए।
Crime News
Crime News

 

उसके झांसे में आकर जयदीप ने एक लाख रुपए नकद व 48 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद दोपहर 3 बजे वह उसे अपनी कार से जिला जांजगीर पामगढ़ ले गया। गांव के नजदीक एक मकान में एक महिला, दो पुरुष व तीन चार बच्चे पहले से मौजूद थे। उन्होंने मौके पर पूजापाठ करने का ढोंग किया और रुपए छिपा दिए। इसी दौरान गांव के लोगों ने उन्हें यह कहते हुए घेर लिया कि यहां क्या कर रहे हो? इस पर सभी वहां से भाग निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here