CG News : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी रेंज में सायबर थाना खुलने से लोगों को खासा सहूलियत मिलने लगा है। इन थानों में आने वाले सायबर ठगी के ज्यादातर मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जा रहा है। साथ ही यहां एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम द्वारा लोगों को सायबर ठगी से बचने के लिए विशेष टिप भी दिए जा रहे हैं।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में सायबर ठगों ने अपना मायाजाल बिछा रखा है। सायबर ठग विभिन्न माध्यमों से ऑन लाइन ठगी कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी रेंजों में सायबर थाना खुलने से ऑन लाइन ठगी के मामले कम हुए हैं।
एक तरफ जहां सायबर सेल में आने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उसका निपटारा किया जा रहा है, वही एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम कई तरह का अभियान चलकर लोगों को जागरूक कर रही है। क्राइम ASP पीतांबर पटेल का कहना है कि सायबर थाना में स्थापित विशेष उपकरणों की सहायत से सायबर ठगों तक पहुँचाने में आसानी हो रही है, जिससे सायबर ठगी के मामले कम हो रहे है।