रायपुर। छत्तीसगढ़ में सफलता पूर्वक मतदान संपन्न हुआ है. हालांकि सुकमा वाले क्षेत्रों में नक्सलियों के वजह से मतदान वाले दिन जवानों को अपना जान गवाना पड़ा है. पर वहा भी सफलता पूर्वक मतदान हुआ है. अब जनता को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. 9 दिनों बाद पक्ष – विपक्ष का किस्मत का पिटारा खुलने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भाजपा और कांग्रेस ने दौरे और प्रसार- प्रचार जोरों से किये है. वही अब पक्ष- विपक्ष को 3 दिसंबर का बड़े बेसब्री से इंतजार है. दरसअल उस दिन किस्मत के पिटारे खुलने वाले है. इस बार छत्तीसगढ़ में चुनाव का रुझान बहुत ही शानदार था. भाजपा और कांग्रेस का काटे का टकर देखने को मिल रहा था. अब देखना ये होगा की छत्तीसगढ़ में किस पार्टी के सिर में सत्ता का ताज सजता है.