कांकेर CG Big News; नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, नक्सलियों द्वारा लगाए आईडी (IED) बम को जिला पुलिस और SSB के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। एस पी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तड़ोकी थाना के ग्राम कोसरोडा के समीप रेल्वे ब्रिज में 3 किलो प्रेशर कुकर बम लगाया गया था, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है।