जम्मू को दहलाने की साजिश सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, LoC के पास ड्रोन से फेंका हथियारों का जखीरा जब्त

जम्मू
जम्मू
जम्मू-कश्मीर। सीमा पार बैठे आतंकियों की जम्मू को दहलाने की साजिश को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुरुवार को सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू के अखनूर के पलांवाला में हथियारों का जखीरा जब्त किया है।

आतंकी ड्रोन के सहारे कर रहे थे हथियार तस्कर

जम्मू पुलिस और सेना की टीम ने आज सुबह एलओसी के पास पालांवाला के पास संयुक्त तलाशी अभियान में एक संदिग्ध बॉक्स बरामद किया। बॉक्स खोलने पर इसमें हथियार पाए गए। सूत्रों की मानें तो सीमा पार बैठे आतंकियों ने ड्रोन से इन हथियारों को यहां तक पहुंचाया। इससे पहले की हथियार तस्कर इसे आगे पहुंचाता, सुरक्षाबलों की टीम ने इसे जब्त कर लिया। इस तरह एक बार फिर आतंकियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है।

IED समेत कई हथियार जब्त

jammu ied found: box of Weapons and ied dropped from drone recovered in Akhnoor jammu

बाक्स में एक बैटरी लगी आईईडी, एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 38 गोलियां, नौ हथगोले मिले हैं। सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में खौड़ थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। पलांवाला क्षेत्र के साथ लगते मार्गों पर जांच बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here