रायपुर । राजधानी रायपुर के उरला पुलिस ने ऑटो में गांजा रखकर बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो गांजा और 5 हजार रुपये बिक्री की नगद राशि जब्त की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नानू ताण्डी सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा इलाके का रहने वाला है। आरोपी सरोरा स्थित मिश्रा ढ़ाबा के पास आटो में गांजा रखकर बिक्री कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को 3 किलो गांजा और बिक्री की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।