CG News : ठण्ड का मौसम आते ही राजधानी रायपुर में चोरी और डकैती की आशंका बढ़ जाती है। इसी कड़ी में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर रात में गश्त बढ़ाने के साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैद रहने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
ठण्ड के मौसम में चोर – डकैत रहते हैं सक्रीय
ठण्ड का मौसम आते ही बाहर राज्यों सहित प्रदेश के चोर – डकैत वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रीय हो जाते हैं। ऐसे में इन वारदातों को रोकने के लिए राजधानी पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। इसी कड़ी में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेकर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस दौरान सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि ठण्ड के मौसम में लोग दुबक के सो जाते है, जिसका चोर और डकैत फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते है।