बलरामपुर. जिले से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां दो युवक एक महिला की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिए थे.पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के फूलीडूमर केरवापारा गांव का है.
बताया जा रहा कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के फूलीडूमर केरवापारा गांव में यहाँ झाड़- फुक के शक के चलते दो युवक ने महिला को शराब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया है. वारदात को अंजाम देने से पहले महिला को खूब शराब पिलाई. उसके बाद खूनीकांड को अंजाम दिया. पकड़े जाने से बचने के लिए दोनों ने शव को फांसी पर लटका दिया.
जानकारी के अनुसार, महिला की लाश 12 नवंबर को उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकते मिली थी. बसंतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है.