रायपुर। राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 11 में रहवासी परेशान.जहा कंक्रीट की रोड नहीं बनने से और राशन कार्ड जैसे समस्या से जनता झूझ रहे है.
बता दे कि स्वरमयी टाइम्स न्यूज़ आज जनता की समस्या को सुनने के लिए वार्ड में गई थी. जिसे जनता ने अपनी समस्या स्वरमयी टाइम्स न्यूज़ से कही है. जनता ने बताया कि- हम रहवासी कंक्रीड की रोड नहीं बनने से बहुत ही ज्यादा परेशान है,राशन कार्ड से नाम कट गया है, पेंशन नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर कचड़ा वाले नाली साफ करने आते है पर कचड़ा उठाकर नहीं जाते है.
पार्षद को इसकी शिकायत कई बार किये है. पर पार्षद इस समस्या का निवारण ही नहीं करते है. बस हा में हा मिलाते है. और चुप बैठ जाते है. ऐसे में बदबू के कारण हम रहवासी खुद ही नाली का कचड़ा फेकते है. अब वहा रहना है तो मजबूरन करना ही पड़ता है. निगम और पार्षद तो आराम करते रहते है.
बता दे कि वार्ड में रहवासी बहुत ही ज्यादा परेशान है. रहवासीय समस्या से झूझ रहे है. ऐसे में निगम और पार्षद उनका काम नहीं करेगी तो कौन वार्ड का काम करेगा। ऐसे लगता है की रहवासी अपना काम – धाम छोड़कर वार्केड काम में लगने पर मजबूर हो जायेंगे। अब देखना ये होगा की रहवासियों की समस्या का समाधान कब होगा।