नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आया युवक , गंभीर रूप से हुआ घायल…

बीजापुर : बीजापुर जिले में नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया हैं। जख्मी ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए CRPF जवानों ने एम्बुलेंस की मदद से पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राचलम भेजा है।
पुलिस ने बताया कि, पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्माराम स्कूलपारा निवासी चन्द्रिया सपका पिता रमैया उम्र 50 मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे मछली पकड़ने चिंतावागु नदी गया हुआ था। वापसी के दौरान लगभग 10 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। होश में आने के बाद ग्रामीण घसीटते हुए नदी के किनारे तक पहुंचा और अन्य ग्रामीणों को आवाज लगाई, पास खेत मे धान काटने वाले ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण को गांव तक पहुंचाया।
सूचना पर सीआरपीएफ 151वाहिनी व 204 कोबरा वाहिनी के जवानों ने घायल ग्रामीण को फील्ड हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां घायल ग्रामीण का प्राथमिक उपचार कर उसे एम्बुलेंस की मदद से जवानों ने बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राचलम रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here