कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां खुटाघाट डैम से लगे जंगल में एक अज्ञात युवक की लाश मिली हैं। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार यानि आज सुबह करीब 5 बजे जंगल में झाड़ियों के पीछे युवक की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।