रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में घर में चिकन नहीं बनाने पर एक भाई द्वारा अपने ही सगे भाई की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला शिव नगर इलाके का है, जहां रहने वाले मुकेश निषाद ने चिकन नहीं बनाने से नाराज होकर अपने ही भाई रवि निषाद की लाठी – डंडों से पिटाई कर दी। वही पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।