IND vs AUS 1st T20 : 23 नवंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा ब्रिगेड कंगारुओं से भिड़ेगी. पहला टी20 गुरुवार, 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम सात बजे से होगी.
यशस्वी और ऋतुराज करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने वाले है. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा खेलते दिख सकते हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव का चार नंबर पर खेलना तय है. इसके बाद ईशान किशन या जितेश वर्मा खेलते दिख सकते हैं. छह नंबर पर रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे.
गेंदबाजी में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई स्पिन विभाग संभाल सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी कि जिम्मेदारी आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर रह सकती है. टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद हैं, लेकिन कप्तान सूर्या मुकेश को ही मौका दे सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.