अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चरित्र शंका में पति ने पत्नी को जलाकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला संतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके का है। जानकारी के अनुसार पति अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था इस कारण से आरोपी ने अपने पत्नी के हाथ पांव बांध कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।। बताया जा रहा है कि महिला करीब 90 फीसदी जल गई थी। जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मौके से फरार हो गया आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, चरित्र संदेह को लेकर निर्मम हत्या का आरोप पति पर लगाया गया है। आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। वहीं, अब पुलिस फरार पति की जांच में जुटी हुई है।