रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में बलवा का मामला सामने आया है। घटना खट्टी गांव के मिलान चौक के पास की है, जहां रहने वाले आस्तोराम साहू की पांच लोगों ने हाथ, मुक्का और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में अभनपुर पुलिस ने आरोपी खुमेश्वर यादव और गुमान ध्रुव सहित 3 अन्य और लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धर – पकड़ में जुट गई है।