Cricket News : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है. ये 5 मैचों की सीरीज होगी. सीरीज की शुरुआत विशाखापत्तनम में होनी है.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है. टीम में वर्ल्डकप स्क्वाड (वनडे टीम) के 3 सदस्यों को जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव को इस यंग बिग्रेड का कप्तान बनाया गया है. इसके आलावा ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टी20 टीम में रखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन को नहीं चुना गया. उन्हें आगामी दौरों से पहले आऱाम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोट की वजह से नहीं चुने गए. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी.
टी20 में ये टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान) ईशान किशन यशस्वी जायसवाल तिलक वर्मा रिंकू सिंह जितेश शर्मा (विकेटकीपर) वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल शिवम दुबे रवि बिश्नोई अर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान मुकेश कुमार
टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में श्रेयश अय्यर बतौर उप-कप्तान भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे.