रायपुर। राजधानी रायपुर केशंकर नगर चौपाटी के पास स्थित 5 मंजिला हाउसिंग बोर्ड के हालत सुधरने का नाम नही ले रहे है। एक तरफ जहाँ आये दिन लिफ्ट के खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ बिल्डिंग सीपेज की समस्या ने लोगो को और परेशानी में डाल दिया है।
अधिकारियों को बार- बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। आखिर कार अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे है. हाउसिंग बोर्ड का लिफ्ट पूरी तरह से ढप पड़ा हुआ है. बस लिफ्ट का दरवाजा खुला हुआ है. अब देखना ये होगा की अधिकारी कब नींद से जगता है.