रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: ढाई साल की बच्ची पर किया हमला, मामले को लेकर निगम प्रशासन चुप

रायपुर। राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया हैं। बीते दिनों रायपुर के गुढ़ियारी स्थित गुलमोहर पार्क में आवारा कुत्तों के झुण्ड ने एक ढाई साल की बच्ची पर हमला कर दिया। इस दौरान मासूम बच्ची के शरीर में कई जगह चोंटे आई। ऐसे में निगम प्रशासन ने इस मामले को लेकर अब तक चुप्पी साधे रखा है। एक तरफ जहां नगर निगम नेताप्रतिपक्ष ने कुत्तों की नशबंदी मामले को लेकर महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए है, तो वही महापौर ने डॉग सेंटर खोलने की बात कहकर इस पुरे मामले से बचते नजर आये।

नेताप्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाया आरोप

इस मामले में नगर निगम नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि शहर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन ने कुत्तों की नशबंदी करने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन कुत्तों की संख्या घटने के बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में उन्होंने निगम महापौर और उनके जवाबदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। वही निगम महापौर एजाज ढेबर ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि डॉग सेंटर खोलने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। डॉग सेंटर का काम पूरा होते ही शहर के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर वहां शिफ्ट कर दिया।

पहले भी घटी है यहां ऐसी घटना

आपको बता दें कि आवारा कुत्तों के आतंक की गुढ़ियारी में ये पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पहले भी यहाँ इस तरह की और भी घटना घट चुकी है। ऐसे में घटना घटने पर निगम की हेल्पलाइन में फोन करने के बाद भी कोई भी जवाबदार अधिकारी – कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँच रहे है, जिसे लेकर रहवासियों में निगम प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here