गढ़वाः पिता ने बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी. बता दे कि बेटी के रिश्ते से परेशान होकर खौफनाक कदम उठाया पिता। यह मामला लानहुआ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नागासातो गांव का है.
बताया जा रहा कि बेटी से बहुत ही ज्यादा नफरत करता था पिता और उसके रिश्ते से भी नाराज था। एक दिन मौका देखते ही गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.यह घटना लानहुआ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नागासातो गांव में हुई है।