बिलसपुर। शादी के बाद युवक अपने पत्नी को आये दिन दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते रहता था. दहेज़ में मोटरसाइकिल नहीं लाने पर मारपीट करता था. पीड़ित युवती परेशान होकर थाने पहुंची और इस मामले की शिकायत की.
बताया जा रहा कि युवक और युवती की बड़े धूम- धाम से शादी हुई. युवती थोड़ी गरीब परिवार से थी. जिसके चलते युवक को दहेज़ में मोटरसाइकिल नहीं मिला पाया। युवक उस समय अपने ससुर को कुछ भी नहीं बोला। हसी- हसी युवती को अपने घर ले गया. जैसे तैसे दिन गुजर रहे थे. अचानक युवक ने युवती के साथ मारपीट करना सुरु कर दिया। मारपीट का कारन दहेज़ में मोटरसाइकिल नहीं लेन से हुआ . इतना ही नहीं सास -ससुर ने भी युवती से मारपीट करना सुरु कर दिया.
जैसे – तैसे युवती 5 साल अपना जीवन व्यापन अपने ससुराल में कर ली पर आये दी इस मामले के चलते मारपीट करने लगे थे. एक दिन गुस्से- गुस्से में युवती अपने मायके चले गई और अपने ससुराल वाले का करतूत बताना सुरु कर दी। फिर पति और सास- ससुर के ऊपर मामला दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंची। थाने में मामला दर्ज हो जाने के बाद सामने वाले को बुलाया गया और समझाइश दिया गया. समझाइश देने के बाद भी नहीं समझे उसके बाद मारपीट और प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है।