CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता की तबियत ख़राब है, उनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल ही में पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान एक तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर की। अब इसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। दरअसल, इस तस्वीर को भाजपा छत्तीसगढ़ ने री पोस्ट किया हैं और कैप्शन में लिखा हैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपके पिता को जल्द स्वस्थ करें।
वेंटीलेटर में है मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल
बता दें कि मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल (89) को ब्रेन और स्पाइन से सम्बंधित पुरानी बीमारी है। डायबिटीज की भी परेशानी है। रायपुर के श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को तबीयत अधिक बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि दिमाग में खून का थक्का जमा था। उन्हें निमोनिया था और पूरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था, जिसे सेप्टिसिमिया कहते हैं, जिसकी वजह से नंद कुमार बघेल बिस्तर पर पड़ गए। इन्हे वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी ।अभी वे लगभग एक माह से बिस्तर में है, हालांकि उनकी बीमारी में इलाज के कारण अब थोड़ा सुधार आया है।