माहासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सड़क हादसा हो गया। जिले के बसना थाना क्षेत्र के बड़े ढाबा गांव मे धान काटने का हार्वेस्टर पलट गया। इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की दबने से मौत हो गई है। कहा जा रहा हैं कि मृतक के खेत में धान कटाई का काम चल रहा था।
घटना के बाद लोगों की लगी भीड़
जानकारी के अनुसार धान कटाई के समय हार्वेस्टर में कुछ खराबी आ गई थी इसे ही ठीक कराने के लिए युवक उसे मेकेनिक के पास लेकर जा रहा था और अचानक रास्ते में हार्वेस्टर पलट गया जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। बसना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम ताराचंद बारीक है, जो कि बड़े ढाबा गांव का ही रहने वाला था। घटना के बाद आसपास काम कर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More : – Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा, स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कर वापस लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत