बिलासपुर। जुआरियों ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम मचा रहा खा है. बता दे कि बीच चौक- चौराहे में खुले आम जुआ खेलते नजर आते है जुआरी। न उनको पुलिस का डर रहता है न ही उनको आम लोगो का डर रहता है. ऐसे ही सकरी व सीपत क्षेत्र से एक खबर सामने आई है. जहा बजरंग चौक में 11 जुआरी खुले आम जुआ खेल रहे थे. पुलिस को इस मामले की जानकारी मुखबरीर द्वारा मिली। जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 52 पत्तों के साथ 52000 रूपए जब्त किया गया है.