ज्योतिष : सनातन धर्म में त्यौहारों का बहुत महत्व है और सभी का अपना महत्व है लेकिन तुलसी विवाह बहुत ही खास होता है जो कार्तिक मास में देवउठनी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह होता है तुलसी जी से कहा जाता है कि ऐसा करने से कन्या दान जीतने का पुण्य मिलता है।
साथ ही सभी मनोभाव भी पूर्ण हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ अगर तुलसी विवाह पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है तो एक ही उपाय की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
तुलसी विवाह पर करें ये खास उपाय— ज्योतिष के अनुसार तुलसी विवाह के शुभ दिन पर माता तुलसी की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पानी में तुलसी के पंडित कोस्ट इसक एक पूरे घर में साजिश करते हैं। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि आ जाती है और गृहक्लेश दूर हो जाता है। इसके अलावा अगर विवाह में देरी हो रही है या फिर रुकावट आ रही है तो ऐसे में तुलसी विवाह के दिन शाली ग्राम और तुलसी का विवाह अवश्य करवाएं।
देवी तुलसी को लाल चुनरी, चूड़ी, सिन्दूर, बिंदी, ल अल के साथ ही सुहाग की समाँगी। फिर अगले दिन इन नीना को किसी सुहागन को दान कर दें। ऐसा करने से मिलेगा लाभ। भगवान विष्णु के शालिग्राम के स्वरूप देवी तुलसी की पूजा के लिए तुलसी विवाह के शुभ दिन के लिए आर्थिक सहायक और सुपरमार्केट प्राप्त करें, इसके बाद गरीबों और पवित्र लोगों को दान दें। ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और मंदी भी अच्छी हो जाती है।