अधिकारी सो रहे चैन की नींद : पार्किंग और लिफ्ट की समस्या से रहवासी हो रहे परेशान, आखिर कब मिलेगा समस्या का समाधान….

रायपुर। शंकर नगर चौपाटी के पास ही स्थित हाउसिंग बोर्ड के हालत सुधरने का नाम नही ले रहे है। एक तरफ जहाँ आये दिन लिफ्ट के खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , तो दूसरी तरफ बिल्डिंग सीपेज की समस्या ने भी अब लोगो को परेशान करना चालू कर दिया है। हाउसिंग बोर्ड में रह रहे लोगो का कहना है की बिल्डिंग में साफ-सफाई का भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, इसके अलावा शिकायत करने पर भी किसी भी प्रकार की कार्यवाई नही की जा रही है।
दरअसल , हाउसिंग बोर्ड में आये दिन लिफ्ट के ख़राब होने से ऐसे लोग जो दिव्यांग है और जिन्हे हार्ट से समन्धित बीमारी है उन्हें तक्लीफो का सामना करना पड़ रहा है और अब बिल्डिंग की जर्जर हो चुकी हालत और बिल्डिं में सीपेज की समस्या लोगों के लिए नया सर दर्द बन चुकी है। हाउसिंग बोर्ड में काम कर रहे लोगों ने बताया की उन्होंने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियो से कर चुकी है , लेकिन अधिकारियो द्वारा इस पर किसी भी प्रकर की कार्यवाही नहीं करी जा रही है और शिकायत करने पर सिर्फ देखे जाने की बात कही जा रही है।

हाउसिंग बोर्ड की समस्या को लेकर जब स्वरमयी टाइम्स की टीम अधिकारियो से मिलने पहुंची तो अधिकारियो ने न मिलने के लिए कई प्रकार के बहाने किये और फिर मिलने के बाद उन्होंने मेन्टेन्स को लेकर गोलमोल जवाब दिए। जब हमने अधिकारियो से बात की तो हमे ये पता चला की उन्हें चारो लिफ्ट की समस्या के बारे में मालूम ही नही था। अब देखना ये होगा की रहवासियों को समस्या का समाधान कब मिलता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here