रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल मतदान का रुझान बहुत ही अच्छा रहा है. लोगो ने काफी उत्साह होकर मतदान किये है. अब गली मौहले में सनाटा छा गया है. इस बार का चुनाव दीपाली तेव्हार के तरह था.
जनता को ऐसे लग रहा की यह चुनाव नहीं तेव्हार है.अब प्रसार-प्रचार और मतदान समाप्त हो गया है. अब सभी को 3 दिसंबर मतगणना का इंतजार है.अब देखना ये होगा की छत्तीसगढ़ में किस पार्टी का गढ़ होता है.