रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक और इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की सार्थक पहल पर ये संभव हो गया है और यहां भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच होने को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच का ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला पहले नागपुर में होने वाला था।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि एक दिसंबर को नागपुर में होने वाला मैच अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है।