3 बजे तक 55.31 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर। दूसरे चरण में 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दोपहर बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के परशुरामपुर मतदान केंद्र में मतदान किया। इसके साथ ही जहां रेणुका सिंह एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी भी है। ऐसे में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने अपने गृहग्राम श्रीनगर पहुंच मतदान करते नजर आई। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया।
वहीं आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी हुई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगा। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here