बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का 70 सीटों में मतदान जारी है. इस बीच बलौदाबाजार से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहा एक महिला मतदान करने के लिए पहुंची थी तभी उनका अचानक मौत हो गया. यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई है. मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष है. घटना की पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की है. मामले की जांच में कसडोल पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है.