रायपुर CG Big News : छत्तीसगढ में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए द्वितीय चरण में मतदान के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर 2023 को संबंधित 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों, औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा है।
दूसरे चरण के मतदान ने कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। 70 विधानसभाओं में से केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केदो में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होना है।