रायपुर। द्वितीय चरण चरण चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ले रही प्रेसवार्ता। जिसमे उन्होंने कहा कि- 22 जिलों में 70 विधानसभा में होना है मतदान,958 अभ्यर्थी जिसमें 827 पुरुष 130 महिला तृतीय लिंग एक है शामिल,दोनो चरणों में 1670 अति संवेदन शील 109 संवेदन शील मतदान केंद्र,बिंद्रानवागढ़ विधान सभा के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक कर सकेंगे मतदान,शेष 69 विधानसभा में सुबह 8 से 5 बजे तक कर सकेंगे मतदान.