रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहा भोले- भाले जनता को पैसा का मोह देकर वोट खरीदने आये थे अज्ञात पार्टी के लोग. इस मामले की भनक वहा के युवको को लगी. भनक लगते ही तुरंत 112 में ड़याल कर पुलिस प्रशासन को सुचना दी गई. मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने लाखों रूपए नगद और चार पहिया वाहन जब्त किया। यह मामला उत्तर विधानसभा क्षेत्र के राजातालाब अर्जुन चौक इलाके का है.
बताया जा रहा है कि कल देर रात करीबन 12 :00 से 12 :30 बजे के बीच अज्ञात पार्टी के लोग चार पहिया वाहन में आये और पैसो का बंडल निकालकर भोले- भाले जनता को खरीदने चले थे.इसकी भनक वहा के युवको को लगी भनक लगते ही तुरंत 112 में डायल कर पुलिस प्रशासन को सुचना दी गई.
सुचना मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन से 3 लाख पचास हजार नगद और चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे. अब देखना ये होगा की पुलिस की टीम आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचवाती है या फिर संबंध निभाती है.