निर्दलीय प्रत्याशी पटेल अब भाजपा के लिए वोट मांगेंगे , मांडविया के आग्रह पर रायपुर उत्तर के प्रत्याशी ने लिया निर्णय…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. अब चुनाव प्रचार-प्रसार पर भी ब्रेक लग गया है. वही गुजराती समाज के देव जी भाई पटेल ने 30 सालों में पहली बार गुजराती समाज ने भाजपा से टिकट मांगी थी, लेकिन भाजपा ने 90 सीटों पर किसी भी गुजराती को टिकट नहीं दी।
इससे नाराज होकर गुजराती समाज के प्रदेश पदाधिकारी हिम्मत भाई पटेल ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भर दिया था और प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया था, किंतु मतदान के दो दिन पूर्व बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश चुनाव सहसंचालक मनसुख मांडविया के आग्रह पर उन्होंने भाजपा का प्रचार करने का निर्णय लिया और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को समर्थन देते हुए प्रचार नहीं करने का निर्णय लिया।
इस दौरान मांडविया ने उनका भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन विशेष रूप से मौजूद थे। मालूम हो कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें एक प्रत्याशी के भाजपा का समर्थन करने से अब 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here